कोरोना को लेकर उद्धव के मंत्री ने योगी सरकार पर मढें गंभीर आरोप, केंद्र से की बड़ी मांग

देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मचे कोहराम के बीच महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने योगी सरकार पर आरोपों का ठीकरा फोड़ते हुए बड़ी नसीहत दी है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग भी की।

कोरोना संक्रमण को लेकर भड़के नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने योगी सरकार पर विज्ञापनों पर भारी धनराशि खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यही धनराशि कोविड-19 के प्रबंधन के लिए इस्तेमाल की जाती तो कोरोना संक्रमण से राज्य के हर गांव के लोग न मरते।

नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और बिहार में कोरोना प्रबंधन केवल विज्ञापनों में है। अगर यही धनराशि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में खर्च की जाती तो इन राज्यों के हर गांव में कोरोना से लोगों की मौत न होती।

उन्होंने केन्द्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने और कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नीतियां बनाने की मांग की। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यदि पूरे देश के लिए एक नीति नहीं बनायी गयी तो यह महामारी खत्म नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: कश्मीर के अनुच्छेद 370 पर बयान देकर बुरे फंसे कुरैशी, यूटर्न लेते हुए पेश की सफाई

नवाब मलिक ने उच्चतम न्यायालय के हाल के ऑक्सीन वितरण के संबंध में दिये गये एक आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि जो काम सरकार को खुद करना चाहिए था, उसे शीर्ष न्यायालय के आदेश पर किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...