देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ने काफी तेज हो गई। रोजाना नए संक्रमित मरीजों की संख्या लाखों में सामने आ रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में सामने कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या ने पिछले सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। दरअसल, पिछले 24 घंटों में नए संक्रमित मरीजों का आंकडा लगभग चार लाख के करीब पहुंच गया है।
कोरोना संक्रमण से 3523 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 401,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 2,99,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश में 386,452 नए केस आए थे। दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं।
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 56 लाख 84 हजार 406
कुल एक्टिव केस- 32 लाख 68 हजार 710
कुल मौत- 2 लाख 11 हजार 853
कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 डोज दी गई
लगातार घट रहा है रिकवरी रेट
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 82 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर 17 फीसदी से ज्यादा हो गए। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए निर्देश, लॉकडाउन लगाने से किया मना