कोरोना वायरस ने साल 2020 की तरह साल 2021 में भी हाहाकार मचा रखा है। रोजाना लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, हर रोज न जाने कितने परिवार उजड़ जा रहे है और लोग अपने प्रियजनों से दूर हो रहे है। जिस वजह से स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। इस भयावह बीमारी ने सामाजिक डोरी लाने के साथ-साथ रिश्तों में भी दूरी ला दी है। इस वायरस की वजह से कई लोग अपनों से दूर रहने के लिए भी मजबूर हो गए हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी एक्ट्रेस हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है।

जैसा कि हम सब इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि, जैसे ही कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा वैसे ही धर्मेंद्र मुंबई के बाहर फार्महाउस में रहने के लिए चले गए। जिसकी वजह से वो और हेमा पिछले एक साल से मिल भी नहीं पाए हैं । इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दी है।
हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में बताया कि, वह काफी समय से धर्मेंद्र से नहीं मिली हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘यह उनकी सुरक्षा के लिए सबसे सही है। अभी हम एक साथ समय बिताने की बजाय उनके स्वास्थ्य के बारे में सोच रहे हैं। हम सबसे बुरे संकट का सामना कर रहे हैं। अगर हम आपनी सभ्यता को बचाना चाहते हैं, तो हमें मजबूत होना चाहिए, भले ही इसका मतलब बड़ा बलिदान देना हो।’
बता दे कि,कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई , जिसका विडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया था। इस वीडियो में वो कोरोना वैक्सीन की डोज लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो कहते हैं कि ‘लॉकडाउन को लॉकडाउन करना है तो दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी। बच्चों को भी इसकी जरूरत है और उन्हें भी ये देना चाहिए।’
धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ट्वीट करते करते जोश आ गया और मैं निकल गया वैक्सीनेशन के लिए। यह शो ऑफ बिलकुल नहीं है, बल्कि आपको प्रेरणा देने के लिए है। दोस्तों कृपया अपना ख्याल रखें।’
यह भी पढ़ें: रेमडेसिवीर की कालाबाजारी पर भड़के आर. माधवन, कहा- ‘हमारे बीच ऐसे राक्षस भी है’
धर्मेंद्र पिछले दिनों नाना भी बने लेकिन अब तक वो अपनी बेटी अहाना के बच्चे तको देख नहीं सकें हैं। धर्मेन्द्र सनी देओल के बर्थडे पर मुंबई तो आए थे लेकिन वो उस दौरान हेमा मालिनी से मिल नहीं सकें। वहीं पिछले दिनों उन्होंने इंडियन आइडल के एक एपीसोड में वो मेहमान बनकर आए थे। माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने में भी धर्मेन्द्र ने हिस्सा लिया था। कोरोना वायरस की वजह से वो आइसोलेशन में रह रहे है और यही वजह है कि वो हेमा मालिनी से नहीं मिल पा रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine