कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। देश के सभी राज्य इस महामारी के खिलाफ सख्त से सख्त फैसला ले रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी कोरोना के खिलाफ राज्य सरकारों को बड़ी सलाह दी है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने बीते दिन राज्य सरकारों को सलाह दी है कि वे पूर्णबंदी के बजाय उन जिलों और क्षेत्रों में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए रोकथाम के उपाय करें, जहां दूसरी लहर बढ़ी है।
गृह मंत्रालय ने जारी किये निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि वे 31 मई तक स्थिति के आकलन के आधार पर सभाओं, बाजारों, कार्यालयों, स्कूलों और विश्वविद्यालयों के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध जैसे उपायों पर विचार करें। मंत्रालय ने पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के 10 प्रतिशत या अधिक मामले वाले जिलों और क्षेत्रों में गहन नियंत्रण उपायों का सुझाव दिया है, जहां 60 प्रतिशत से अधिक ऑक्सीजन लगे या आईसीयू बेड भर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बिल गेट्स ने भारत के खिलाफ दिया बड़ा बयान, वैक्सीन का फार्मूला देने पर जताई आपत्ति
अप्रैल में कोविड-पॉजिटिव मामलों और मौतों में वृद्धि के बावजूद, कोविड नियंत्रण पर गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों में लॉकडाउन लागू करने के बारे में स्पष्ट किया कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को प्रतिबंध की रणनीतियां अपने स्तर पर तैयार करने की छूट है। दी गई सलाह राज्यों में लोगों के घर से काम को प्रोत्साहित करने के लिए कहता है। सभी जिला मजिस्ट्रेटों को कड़ाई से राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के साथ-साथ राज्यस्तरीय निर्देशों को लागू करना आवश्यक है।