अमेरिका ने भारत में रह रहे सभी नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने के लिए कहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने इसके लिए भारत में सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हवाला दिया है। इसके अलावा सरकार की तरफ से जारी हेल्थ अलर्ट में अमेरिकीनागरिकों को सरकारी अलर्ट ‘STEP’ में पंजीकरण कराने के लिए कहा है। अलर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका नागरिकों को ‘जगह की कमी के चलते अस्पतालों में दाखिला देने से मना कर दिया गया है।’
सरकार की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है ‘कोविड-19 मामलों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं काफी सीमित हैं। देश छोड़ने पर विचार कर रहे अमेरिकी नागरिकों को कमर्शियल विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए।’ भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा ‘भारत छोड़ने की सोच रहे अमेरिकी नागरिकों को अभी उपलब्ध कमर्शियल ट्रांसपोर्टेशन का फायदा उठाना चाहिए। भारत और अमेरिका के बीच रोज सीधी फ्लाइट मौजूद हैं। वहीं, अमेरिकी नागरिकों के लिए पेरिस और फ्रेंकफर्ट के जरिए भी उड़ानों के विकल्प उपलब्ध हैं।’
सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानि सीडीसी ने अमेरिका से भारत यात्रा कर रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लोगों को ऐसे समय में भारत यात्रा करने से बचने की सलाह दी है, जब मौजूदा हालात में पूरी तरह टीका प्राप्त लोगों को भी वायरस के संपर्क में आने का जोखिम है। खास बात है कि कोविड संकट से उबरने के लिए अमेरिका लगातार भारत की मदद कर रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी में पंचायत चुनाव का 135 परिवारों ने भुगता खामियाजा, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
भारत में बीते एक हफ्ते से लगातार रोज 3 लाख से ज्यादा संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अचानक हुए मरीजों के इजाफे के चलते देश में स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है। मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पताल में बिस्तर से लेकर जरूरी दवाओं तक के लिए परेशान होना पड़ रहा है।