पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी और कोरोना प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि राज्य में लॉकडाउन नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कोविशील्ड वैक्सीन की अलग-अलग कीमत तय करने पर आपत्ति जताई है।
ममता ने सभी कयासों पर लगाया फुलस्टॉप
बुधवार को मालदा में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर दोहराया कि बंगाल में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा। ममता ने कहा कि राज्य में 05 मई से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करेगी। इस बाबत 100 करोड़ रुपये का फंड बनाया गया है और केंद्र सरकार से एक करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमत तय करने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए पत्र लिखेंगी।
बनर्जी ने कहा कि इस तरह से वैक्सीन की कीमत में अंतर ठीक नहीं है। यहां लोगों के जीवन का प्रश्न है। इसमें बिजनेस नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार भी इस मामले में हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की थी, लेकिन उस समय क्यों नहीं दिया गया और अब अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 93 लाख को लोगों वैक्सीन दी गई हैं। केंद्र से एक करोड़ वैक्सीन मांगी गई है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन मिलने पर 05 मई से वैक्सीन अभियान शुरू किया जाएगा।
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अपील की कि कोरोना मरीज को पोस्टल बैलेट से मत देने की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना से आतंकित होने की जरूरत नहीं है, वरन सजगता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो गंभीर हालत में हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर पूरी नजर रख रही है। ऑक्सीजन की कालाबाजारी नहीं होने दी जायेगी।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन टैंक की वजह से हुआ बड़ा हादसा, 22 मरीजों को गंवानी पड़ी जान
उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने केन्द्र के निर्देशों के मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन की नई कीमत तय की है। वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति डोज और प्राइवेट अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज तय करने की घोषणा की है।