दुर्गा अष्टमी पर मंगलवार को घरों में अष्टमी पूजन हुआ। कोरोना संक्रमण के बीच ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर कन्याओं को भोजन कराया तो कुछ लोगों ने गायों को भोजन खिलाया।

दुर्गा अष्टमी पर लोगों ने मंदिरों में की प्रार्थना
कोरोना संक्रमण से सभी त्योहार और अन्य आयोजन प्रभावित हो रहे हैं। पूरे नवरात्रि मंदिरों में पूजन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में कमी आई तो मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर भी कोरोना का साया रहा। दुर्गा अष्टमी पर व्रत खोलने वाले लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करके अपने घरों में कन्याओं को भोज कराया। इस दौरान कन्याओं ने मास्क लगाया हुआ था। जबकि कुछ लोगों ने गायों को भोज कराया।
यह भी पढ़ें: सपा नेता ने खून से राष्ट्रपति को लिखा ख़त, बयां किया कोरोना से उठ रहा शहर का दर्द
जागृति विहार स्थित मंशा देवी मंदिर में पुजारी भगवत गिरि ने दुर्गा अष्टमी का पूजन कराया। इसी तरह से शहर के अन्य मंदिरों में भी दुर्गा अष्टमी का पूजन करके कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine