सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पुराने या यूं कहें कि जवानी के दिनों को याद किया है। अपने इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक को याद किया, जब उनकी फिल्में 50 से ज्यादा हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रहीं और फिर सुपरहिट साबित हुईं। इनमें अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’, ‘त्रिशूल’, ‘कसमें वादे’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

इसके साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भी जिक्र किया है कि कैसे आज के समय में ओटीटी सफलता का नया पैरामीटर बनता जा रहा है। अपनी इन फिल्मों की बात करते हुए अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की है, जो कि उनके जवानी के दिनों की है। इस फोटो में अमिताभ काफी हैंडसम लग रहे हैं।
ओटीटी बना सफलता का नया पैरामीटर
यह फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- “1970 का दशक और उस साल जब 50 और 100 हफ्तों में फिल्में रिलीज हुआ करती थीं। कुल 6-7 फिल्में ही उस समय एक साल में रिलीज हुआ करती थीं। डॉन, कसमें वादे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध आदि और भी कई फिल्में 50 हफ्तों से ज्यादा तक चलीं। अब ओटीटी लाखों सफलताओं का नया पैरामीटर बनता जा रहा है।”

इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर भी शेयर की है। यह भी उनके जवानी के दिनों की फोटो है। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में दिग्गज अभिनेता ने लिखा- “जानें कहां गए वो दिन…”
यह भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी ने सरकार को दिया बड़ा सुझाव, कर दी बिहार में फिल्म सिटी बनाने की मांग
अपनी कुछ अन्य फोटो और शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने खुलकर महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों पर बात की। फिल्म और शोज की सभी शूटिंग महाराष्ट्र में रोक दी गई हैं। वैसे तो यह लॉकडाउन ही मालूम पड़ता है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार इसे लॉकडाउन कहने से इनकार कर रही है। इस पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगले 15 दिनों तक लॉकडाउन है। सारे काम रुक गए हैं। सभी शेड्यूल्स पर काफी प्रभाव पड़ेगा, लेकिन इससे निकल सकेंगे। उनका क्या जो लोग दिहाड़ी पर काम करते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine