देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम शेयर किया है । इस मीम के जरिये अनुपम ने फैंस को मास्क पहनने का कारण बताया है और साथ ही फैंस से मास्क पहनने की अपील भी की है।

अनुपम द्वारा शेयर की गई इस मीम में लिखा है कि-‘यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा, “ तुम धरती पर गए! क्या हुआ वहाँ?”
चित्रगुप्त: “महाराज! लोगों ने मास्क पहने हुए थे। मैं उन्हें पहचान नहीं पाया ।इसलिए केवल उन्हीं को लेके आया हूँ, जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे।”

यह भी पढ़ें: हनीमून मनाना कपल को पड़ा भारी, जाना पड़ गया क़तर जेल, एनसीबी ने किया खुलासा
सोशल मीडिया पर अनुपम द्वारा शेयर की गई इस मीम को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व मजेदार वीडियोज भी साझा करते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine