कोरोना वायरस कि वजह से बैकफुट पर पहुंच चुके पाकिस्तान ने अब चीन की तीसरी कोरोना वैक्सीन कोरोनावैक को भी मंजूरी दे दी है। इसको लेकर देश में अब तक पांच वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है। उइसके पहले पाकिस्तान चीन की दो और वैक्सीन को मंजूरी दे चुका है।
कोरोनावैक के अलावा चार और वैक्सीन को हरी झड़ी दे चुका है पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के औषधि नियामक प्राधिकरण ने चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन कोरोनावैक को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान में चीन की यह तीसरी वैक्सीन है जिसे मंजूरी दी गई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल पांच वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।
कोरोनावैक के पहले पाकिस्तान में चीन के ‘सिनोफार्म’ और ‘कोंविडेशिया’ वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी, जबकि ब्रिटेन के ‘एस्ट्राजेनेका’ और रूस के ‘स्पूतनिक वी’ वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक नया वैक्सीन कोरोनावैक कम प्रभावी है, लेकिन सरकार ने टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए इसके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में प्रचार कर यूपी लौटे बीजेपी नेता हुए कोरोना पॉजिटिव…
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 5,139 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,15,968 हो गई। इसके अलावा कोरोना के 100 मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 15,329 तक पहुंच गई है। लगभग 4,204 रोगियों की हालत गंभीर है।