पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है। आठ चारों में होने वाले इस चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान हुआ। इस चुनाव में सूबे में देशभर के बीजेपी दिग्गजों का तांता चला हुआ है। उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के भी कई बीजेपी पदाधिकारी इस चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए बंगाल गए थे। इसी बीच एक बुरी खबर मिली है।
बंगाल से चुनाव प्रचार से लौटने के बाद बिगड़ी थी तबियत
दरअसल, बंगाल से चुनाव प्रचार में भाग लेकर लौटे यूपी के मेरठ जिले के पूर्व महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनके संपर्क में आए लोगों के सेंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों में मेरठ से भी कई बीजेपी नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया था। इनमें पूर्व महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग, विवेक रस्तोगी भी शामिल रहे। पश्चिम बंगाल से मेरठ में वापस लौटे करुणेश नंदन गर्ग की तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया। जहां पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफ़, राहुल गांधी पर बोला बड़ा हमला
फिलहाल पूर्व महानगर अध्यक्ष ने खुद को गृह एकांतवास में रखा हुआ है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से खुद का कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। इससे पहले मेरठ में भाजपा के किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।