पूर्व मंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफ़, राहुल गांधी पर बोला बड़ा हमला

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के युवराज’ इस भुलावे में न रहें कि कोरोना काल में झूठ और फरेब की खेती करने से उनकी सियासत में हरियाली आ जाएगी। अपनी अज्ञानता के आतंक से देश की जनता को परेशान न करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ में कसीदें भी पढ़ें।

पूर्व मंत्री ने कहा- राहुल गांधी लगा रहे झूठ का रट्टा

पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज देश-दुनिया की तो कोई खबर रखते नहीं। बस किसी झूठ को पकड़ कर रटा मारने लगते हैं। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में सबसे तेजी से टीकाकरण हो रहा है। देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। दूसरे देशों के टीका से भारतीय स्वदेशी टीका कोवैक्सीन और कोविशील्ड सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत सबसे आगे है।

यह भी पढ़ें: ममता ने अमित शाह पर लगाया कूचबिहार हिंसा का आरोप, कर दिया बड़ा ऐलान

पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सूझ-बूझ दिखाई, उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हुई। इस बार भी प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर हर समय कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति और उसकी रोकथाम पर है। यादव ने कहा कि पिछले साल जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा था तो ‘कांग्रेस के युवराज’ प्रवासी मजदूरों के साथ फोटो खिंचवाकर राजनीति चमका रहे थे लेकिन इससे उनकी राजनीति चमकने वाली नहीं है।