पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के सीतलकुची में शनिवार को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने इसके खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं।

ममता ने सीआरपीएफ पर लगाए गंभीर आरोप
ममता ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर सीतलकुची में पंक्तिबद्ध खड़े मतदाताओं पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने घोषणा की कि इसके विरोध में रविवार को राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर 24 परगना के बनगांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है तो केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने मतदान की लाइन में लगे लोगों को गोली मार दी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भी इतनी हिंसा नहीं हुई जितनी इस चुनाव में हुई है। अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री शाह के इस्तीफे की भी मांग की।
ममता ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोली से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनके परिवार से मिलने के लिए वह रविवार को जाएंगी। रविवार को ही अपराह्न 02 से 04 बजे के बीच काली पट्टी बांधकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जुलूस भी निकालेंगे।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने कहा कि मतदान की लाइन में लगे मतदाताओं को केंद्रीय सुरक्षा बल ने 4 लोगों को गोली मार दी। एक को सुबह मारा गया था। पांच भाई को मार दिया और कह रहे हैं कि गांववासी हमला करने आए थे। मैं सीआरपीएफ के खिलाफ नहीं हूं। सीआरपीएफ के जवान अत्याचार कर रहे हैं। गांव की महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। भय दिखाया जा रहा है। मतदान की लाइन में लगे लोगों को गोली मारी गई है।
यह भी पढ़ें: कूचबिहार हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, मतदान पर लगाई रोक
उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव जीत रही है। गोली चलाकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 20 लोग की मौत हुई है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के 13 कार्यकर्ता भी हैं। ममता ने कहा कि यही भाजपा के अच्छे दिन हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे। बंगाल पर गुजरात के लोगों को कब्जा करने नहीं देंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine