पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार मेँ पूरी ताकत लगा रखी है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ कहे जाने वाले कोलकाता के टालीगंज इलाके में भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया है।
नड्डा के रोड शो में जमकर हुई नारेबाजी
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता के टालीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार तथा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पड़ोस की ही विधानसभा क्षेत्र बेहला पूर्व से भाजपा उम्मीदवार पायल सरकार के समर्थन में रोड शो किया है।
रोड शो में बड़ी संख्या में भारी भीड़ उमड़ी है। रोड शो के दौरान पूरे क्षेत्र में जाम लगा रहा है। भारी भीड़ के बीच अध्यक्ष नड्डा की गाड़ी रेंगते हुए आगे बढ़ती रही। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यकर्ताओं के गगनभेदी जय श्रीराम, वंदे मातरम, भारत माता की जय, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद आदि के नारे गूंजते रहे हैं। शो के दौरान उम्मीदवारों के साथ जेपी नड्डा एक खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए विक्ट्री का सिंबल दिखाते रहे।
जिस रोड पर नड्डा की रैली निकल रही थी उस सड़क के दोनों ओर और छतों पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उत्साहित करने के लिए अध्यक्ष नड्डा उन पर फूल फेंक रहे थे। आसपास की इमारतों से भी नड्डा पर भी फूल बरसाए गए।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री के इस्तीफे के बाद उद्धव ठाकरे की नैतिकता तलाश रहे केंद्रीय मंत्री, उठाए बड़े सवाल
खास बात यह है कि यह पूरा क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और यहां इतनी भारी संख्या में समर्थकों के साथ भाजपा के रोड शो सत्तारूढ़ पार्टी के सिर दर्द साबित हो सकता है। समाचार लिखे जाने तक उनका रोड शो जारी था।