बांदा, 27 मार्च। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बार कम से कम लोगों की मौजूदगी में होली पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। शहर में इस बार 166 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी और इन स्थानों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

ड्रोन कैमरे की निगरानी में जलेगी होली
पिछले साल जब हम होली के जश्न में डूबे थे तब कोरोना से दूर थे। इस बार होली ही नहीं अन्य त्यैहारों पर भी कोरोना का साया है। इसलिए शहरवासियों ने होली सावधानीपूर्वक मनाने की तैयारी की है। चूंकि शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती जा रही है, ऐसे में इस साल होली सीमित लोगों की मौजूदगी में ही जलाए जाने की तैयारी है।
इधर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि दो त्यौहार एक साथ होने जा रहे हैं। एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखें और अगर जरूरी न हो तो शराब न पिएं और अगर इसके बगैर न बने तो कृपया सरकारी दुकानों से ही खरीदें । क्योंकि चुनाव की वजह से बहुत बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब बन रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार छापे मारी कर रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। इसके माध्यम से अराजक एवं असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं, किसी भी प्रकार का खलल उत्पन्न होने पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: कृति सेनन के ग्लैमरस अवतार के कायल हुए अमिताभ बच्चन, फोटो पर किया ये कमेंट
उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ, आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किये जायेंगे। प्रभारी मीडिया सेल को ऐसे अराजकतत्वों पर नजर रखने व मानीटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine