बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘द डेली स्टार’ में भारत के प्रधानमंत्री मोदी का लेख छपा है जिसमें उन्होंने बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को याद किया है। साथ ही कहा कि बांग्लादेश के सुनहरे भविष्य में भारत हमेशा उनका साथी रहेगा।
मोदी ने लिखा कि भारत हमेशा बांग्लादेश का सहयोगी रहेगा और हम संयुक्त रूप से सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं जिसके लिए बंगबंधु और हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों के बांग्लादेश दौरे पर हैं। देश की स्वतंत्रता के 50 साल पूरे होने पर वे इस समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए हैं। ‘’नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’’ की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोस की अच्छी भावना के साथ भारत और बांग्लादेश जटिल मुद्दों को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल कर सकते हैं। हमारी भूमि और समुद्री सीमाएं साथ खड़ी हैं। हमारे पास मानव प्रयास के लगभग सभी पहलुओं को शामिल करने के लिए पर्याप्त सहयोग है।
यह भी पढ़े: योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन शहरों में भी लागू होगी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली
हमारा व्यापार ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। हमने एक-दूसरे की आर्थिक गतिविधियों में एक-दूसरे को सहयोग किया है। प्रधानमंत्री ने ऐसे भविष्य की कामना की है जहां दोनों देशों के युवा धन और नवाचार बनाने के लिए अपनी ऊर्जा लगा सकते हैं।