संसद में जारी बजट सत्र के दौरान सोमवार को राज्यसभा में शेरों के मुद्दे पर कांग्रेस दहाड़ लगाते दिखाई दी। दरअसल, कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में एशियाई शेरों की दुर्घटनाओं में हो रही मौतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रत्येक दिन कम हो रही शेरों की संख्या को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के बड़ी अपील की।
कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में शेरों को लेकर जताई चिंता
कांग्रेस सांसद ने कहा कि गिर के जंगलों में शेरों की संख्या लगातार घट रही है, ऐसे में जरूरी है कि सरकार बेहतर नीति तैयार कर शेरों को संरक्षण का प्रारूप तैयार करें।
यह भी पढ़ें: गुजरात तक जा पहुंचे एंटीलिया मामले के तार, जांच के लिए अहमदाबाद पहुंची मुंबई एटीएस
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने उच्च सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान एशियाई शेरों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गिर के जंगलों में लगभग 600 से अधिक शेर हैं। सैटेलाइट इमेज से इसकी पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात यह है कि 2018-19 में कई शेर एक्सीडेंट में मारे गए हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मसले का संज्ञान लिया जाए और कुछ ऐसा योजना बनाई जाए ताकि शेरों की जान को कोई खतरा ना हो।