पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके विशेष सहायक ने ये जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमों और समन्वय पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट किया है।”

बता दें कि हाल ही में इमरान खान ने कोरोना के खिलाफ तैयार चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। अभी कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी वैक्सीन डोज दिया गया था। गुरुवार को 68 वर्षीय खान के टीकाकरण की पुष्टि स्वास्थ्य मामलों के उनके विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने की थी। इमरान खान को पाकिस्तान में जारी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में यह खुराक दी गई थी।
पीएम के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया था कि आज प्रधानमंत्री इमरान खान को टीका लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इससे पहले पाकिस्तान ने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन की घोषणा की थी। बता दें कि पाकिस्तान कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है।
यह भी पढ़े: पीएम के टीएमसी पर टिप्पणी करने से भड़की ममता,ऐसे बताया भाजपा का फुलफार्म
पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए
पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए। इस दौरान 3,876 नए मामले सामने आए और 40 लोगों मौत हो गई। देश में पॉजिटिविटी रेट 9.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में अब तक कुल छह लाख 23 हजार 135 मामले सामने आ गए हैं। वहीं 13 हजार 799 लोगों की अब तक मौत हो गई है। पांच लाख 79 हजार 760 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। 2,122 मरीजों की हालत काफी खराब है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine