हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में सेंध लगाकर घेराव करने के मामले में कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को पंजाब के नौ अकाली विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अकाली विधायक एवं पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया समेत नौ लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
विधायकों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
बीती दस मार्च को हरियाणा विधानसभा में विश्वास का मत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर जब हरियाणा विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो पंजाब के अकाली विधायक सीएम की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए आगे बढ़े और उनका घेराव कर काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने इस पूरे मामले की जांच डीजीपी मनोज यादव को सौंपते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इस बीच विधानसभा सिक्योरिटी विंग के अधिकारियों द्वारा चंडीगढ़ पुलिस को एक शिकायत दी गई थी।
यह भी पढ़ें: 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पार की हवस की पराकाष्ठा, 10 साल की बच्ची से की रेप की कोशिश
इस मामले में आज कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर-तीन की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 186/323/341 तथा 511 के तहत कार्रवाई करते हुए पंजाब के अकाली विधायक शरनजीत ढिल्लों, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, बलदेव सिंह खैहरा, सुखविंदर कुमार, हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा, कंवलजीत सिंह बरकंदी, मनप्रीत सिंह ईयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, नरिंदर कुमार शर्मा के अलावा कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।