पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम में चोटिल होने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने रविवार को पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा जिलाधिकारी विभु गोयल को हटाया गया है।
यही नहीं, चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी से जुड़ी नंदीग्राम की घटना के बाद विवेक सहाय को सुरक्षा निदेशक के पद से हटाया और उन्हें निलंबित किया। चुनाव आयोग ने कहा कि “जेड+ प्रोटेक्टी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा निदेशक के रूप में अपने प्राथमिक कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहने के लिए एक सप्ताह में उनके खिलाफ आरोप तय होना चाहिए।”
चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए कहा, “स्टार प्रचारकों सहित सभी उम्मीदवारों को किसी भी दुर्घटना या झड़प से बचने के लिए संबंधित कानूनों के तहत निर्धारित हेलीकॉप्टर सहित किसी भी वाहन के उपयोग के दौरान सुरक्षा निर्देशों का पालन करना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: टिकट न मिलने पर केरल कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने कराया मुंडन,दिया इस्तीफा
आयोग ने आगे कहा, “चुनाव आयोग ने कैंपेन के दौरान समय-समय पर सभी उम्मीदवारों की सुरक्षा और सलामती पर जोर दिया।” हालांकि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में पूर्व नियोजित हमला होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक के चलते उन्हें चोटें आईं।