गोविंदा काफी समय से फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वह अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने फिर कई नए और बड़े खुलासे किए हैं। गोविंदा के इस इंटरव्यू के बाद बवाल उठने के चांस हैं। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गोविंदा से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि कुली नंबर 1 का रीमेक एक गलती है?
इस पर गोविंदा ने कहा, ‘आप कभी मुझे किसी के खिलाफ बोलते नहीं देखेंगे। भले ही बाकी लोग मेरे बारे में बात करते रहते हैं। मैं कभी किसी के काम के बारे में बात नहीं करता और ना ही किसी को जज करता हूं क्योंकि मैं सभी की मेहनत की रिस्पेक्ट करता हूं। आखिरी 14-15 सालों में मैंने खूब पैसे इन्वेस्ट किए हैं और करीब 16 करोड़ मैंने पैसे गवाए हैं। मेरे साथ गलत बर्ताव किया गया। मेरी फिल्में थिएटर तक नहीं पहुंची और उन्होंने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की जो कभी हुआ नहीं। अब मैं 2021 की शानदार शुरुआत करने वाला हूं।’
गोविंदा से इसी इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या अब वह अध्यात्मिक हो गए हैं? इस पर गोविंदा ने कहां, ‘नहीं अब मैं और करप्ट और कड़वा हो गया हूं। इन दिनों मैं पार्टी करता हूं, स्मोक करता हूं और ड्रिंक भी। पहले मेरा इमोशनल नेचर मेरे काम के बीच आता था, लेकिन अब मैं इमोशनल नहीं होता हूं। मैं सिचुएशन्स को प्रैक्टिकली हैंडल करता हूं।’
ऑटोबायोग्राफी के मल्टी एडिशन करेंगे रिलीज
हाल ही में गोविंदा ने बताया कि वह अपनी ऑटोबायोग्राफी के मल्टी एडिशन रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा, ‘जब मैं 57 साल का हुआ तब मैंने सोचा था कि मैं अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखूंगा। पिछले साल से मैंने लिखना शुरू किया है। ये एक मल्टी एडिशन ऑटोबायोग्राफी होगी। मेरी स्टोरी एक बुक में नहीं आ सकती। हर किताब में मेरी जिंदगी के एक फेज के बारे में बताया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि कैसे मुझे स्टारडम मिला और फिर कैसे वो वक्त भी आया जब मेरा पास ज्यादा काम नहीं था।’
यह भी पढ़ें: आईपीएल ने पहले धोनी ने लिया नया अवतार, धारण किया बौद्ध भिक्षु का रूप
गोविंदा ने बताया कि वह अपने स्टोरी को केक्टर्स के जरिए शेयर करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे बहुत लाइट तरीके से लिखूंगा। जो हीरो बनना चाहता है वो इसे पढ़ेगा तो उस बेचारे की बहुत दिक्कतें ठीक हो जाएंगे। मैं अपनी स्टोरी को करेक्टर्स के जरिए बताऊंगा। मुझ पर भगवान की कृपा रही है। तभी एक आम लड़का स्टार बन गया।’ अभी गोविंदा पब्लिशिंग हाउस को अप्रोच करेंगे। फिलहाल वह ऑटोबायोग्राफी लिख रहे हैं।