युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी में बुमराह को भी दी मात, पहले ही टी20 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह मैच स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए खास रहा। चहल ने इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट झटका। इसी के साथ वह भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

चहल ने इस मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। चहल ने 46 टी20 मैचों में 60 विकेट लिए हैं। जसप्रीत, जो निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं, उनके नाम 50 मैचों में 59 विकेट हैं। तीसरे नंबर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 46 मैचों में 52 विकेट चटकाया है।

गौरतलब है कि भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 124 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 15.3 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: किसी एक अंग में होती है झनझनाहट, तो आप हो सकते हैं इस मानसिक बीमारी के मरीज

भारत ने इस मैच में श्रेयस अय्यर की 67 रन की पारी के दम पर 124 रन बनाए थे तो वहीं जीत के लिए मिले 125 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही पूरा कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 49 रन, जोस बटलर ने 28 रन जबकि डेविड मलान ने नाबाद 24 रन और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 26 रन की पारी खेली।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button