नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की घटना सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इन्ही चर्चाओं के बीच में ममता को लगी चोट पर अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है।

मायावती ने बसपा प्रत्याशियों से की अपील
मायावती ने ममता बनर्जी के घायल होने पर संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को अति दुखद बताया है। साथ ही उन्होंने अपने पार्टी उम्मीदवारों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मायावती ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव के दौरान अचानक घायल होना अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। बसपा की यह मांग है कि निर्वाचन आयोग भी इस हमले को गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय जांच कराए।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के राहुल, मोदी के दांडी मार्च पर कसा तंज
मायावती ने कहा कि इस ताजा घटना के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine