प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ से जुड़ी वेबसाइट लांच की। इस वेबसाइट india75.nic.in पर अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों की तस्वीरें और वीडियो अपलोड की जा सकती है। प्रधानमंत्री ने वेबसाइट को अमृत महोत्व के आगाज से जुड़े कार्यक्रम में लांच किया। वेबसाइट की लांच से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रधानमंत्री ने गांधी आश्रम पहुंच राष्ट्रपिता को अर्पित किए श्रद्धासुमन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गांधीजी के साबरमति आश्रम पहुंचे और आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े अमृत महोत्सव के आगाज से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रधानमंत्री करीब 10:30 बजे यहां पहुंचे और जहां गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने गांधी जी के आवास ह्रदय कुंज भी गए जहां उन्होंने महात्मा की तस्वीर को सूत की माला चढ़ाई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में अपने मनोभावों को प्रगट किया।
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के 75 सप्ताह पूर्व से आज शुरु होने वाले अमृत महोत्सव को मनाने के लिए 239 सदस्यों की समिति बनाई गई है। इसमें देशभर के प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। समिति की 8 मार्च को पहली बैठक हुई थी।
प्रधानमंत्री गांधी आश्रम से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उनका केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने स्वागत किया। कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व प्रधानमंत्री ने दांडी यात्रा को लेकर तैयार की गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री यहां से दांडी पुनर्रावृत्ति यात्रा की शुरुआत करेंगे और इसके साथ ही अमृत महोत्सव का भी आगाज करेंगे।
यह भी पढ़ें: कोयला घोटाला: तृणमूल सांसद के ससुराल वालों पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, थमाई नोटिस
दांडी यात्रा 1930 में 12 मार्च के दिन ही शुरू हुई थी। इसका मकसद अंग्रेजों के नमक बनाने के एकाधिकार को खत्म करना था। दांडी यात्रा 29 दिन चली थी और इस दौरान गांधीजी के नेतृत्व में 390 किलोमीटर की यात्रा हुई।