पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सूबे में जारी सियासी संग्राम के बीच बीजेपी ने सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल का राजनीतिक किला ध्वस्त करने के लिए दिग्गजों की सेना तैयार कर ली है। इस सियासी युद्ध में शिरकत करने वाले बीजेपी के रणबाकुरों को इन दिग्गजों का साथ मिलेगा। दरअसल, बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त जारी कर दी है, जिनको सूबे में बीजेपी के लिए वोटबैंक मजबूत करने की कोशिश करते हुए देखा जाएगा।

बंगाल में बीजेपी के इन दिग्गजों को सौंपी गई प्रचार की जिम्मेदारी
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम शामिल है। इसके साथ बंगाल में पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने के लिए भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी को भी स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री बने नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए चल रहे चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति इरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, फग्गन सिंह कुलस्ते, मनसुख भाई मंडाविया, जुएल ओराम, शुवेन्दु अधिकारी, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, रूपा गांगुली, बाबुल सुप्रियो, देबाश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, लॉकेट चटर्जी, शाहनवाज हुसैन, राजू बनर्जी, अमिताव चक्रवर्ती, ज्योतिर्मय सिंह महतो, सुभाष सरकार, कुनार हेमबरम, यशदास गुप्ता, श्रबंती चटर्जी, हीरेन चटर्जी और पायल सरकार शामिल हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					