देश की सबसे बड़ी कार्यपालिका संसद भवन में केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार की अगुवाई कर रही बीजेपी की ताकत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लोकसभा में तो बीजेपी के सदस्यों की संख्या तो पहले से ही ज्यादा थी, अब राज्यसभा में भी बीजेपी सांसदों की गिनती में बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है। इसी क्रम में राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या में तीन अंकों का इजाफा हुआ है।
राज्यसभा में बीजेपी के तीन सदस्यों ने ली शपथ
दरअसल, संसद में जारी बजट सत्र के के दूसरे चरण के पहले दिन राज्यसभा में तीन नवनिर्वाचित बीजेपी सांसदों ने अपने पद की शपथ ली। इन तीनों सांसदों में से गुजरात और एक असम से निर्वाचित हुए हैं।
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम वेंकैया नायडू ने तीनों सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। गुजरात से बीजेपी के दिनेश चंद्र और रामभाई मोकरिया ने शपथ ली। दिनेशचंद्र जेमलभाई ने संस्कृत और रामभाई हरजीभाई मोकरिया ने हिन्दी में शपथ ग्रहण किया। जबकि असम से बीजेपी के विश्वजीत दैमारी ने असमिया भाषा में शपथ ली।
सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित सदस्यों का मेज थपथपाकर स्वागत किया। हाल ही में संपन्न राज्यसभा उपचुनावों में इन सदस्यों ने निर्विरोध जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: महिला सांसदों ने बुलंद की आवाज, मोदी सरकार से की मांग
आपको बता दें कि राज्यसभा में कुल सीटें 245 हैं जिनमें से 12 सीटों पर राष्ट्रपति सदस्यों को नामांकित करते हैं। बाकी सीटों पर चुनाव होता है। सोमवार को शपथ लेने वाले इन तीन बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों से पहले राज्यसभा के 115 सीटों पर बीजेपी का अधिपत्य कायम था। हालांकि बीजेपी बहुमत से अभी भी 7 सीटें कम है।