पीएम मोदी की सभा में शामिल होने कोलकाता पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंच गए हैं। शनिवार देर रात वे कोलकाता पहुंच गए थे।

मिथुन चक्रवर्ती बेलगछिया के आवास पर ठहरे हुए हैं जहां जाकर भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब दो से ढाई घंटे तक बातचीत हुई है।

सूत्रों ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की है। इस बारे में विजयवर्गीय ने कहा है, “अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्रभक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गदगद हो गया।”

यह भी  पढ़ें: केंद्र की गाइडलाइंस को सुप्रीम कोर्ट ने बताया बेअसर, नये कानून बनाने के दिए सुझाव

प्रदेश भाजपा की ओर से बताया गया है कि पीएम की कोलकाता रैली में मिथुन चक्रवर्ती शामिल होंगे और संबोधन भी कर सकते हैं। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी तेज हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...