पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी की बड़ी भीतरी कलह सामने आई है। इस भीतरी कलह की वजह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मेट्रो मैन श्रीधरन हैं, जिनकी वजह से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी के शीर्ष कमान के सामने बड़ी मांग कर दी है। दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी हाईकमान से मांग की है कि बुजुर्ग नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओ को अगला लोकसभा चुनाव लड़वाया जाए।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर खड़े किये सवाल
सुब्रमण्यम स्वामी ने यह मांग उन चर्चाओं के बाद किया है, जिसमें ई श्रीधरन को केरल में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को बीजेपी की ओर से पहले यह बताया गया था कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, लेकिन बाद में सफाई दी गई थी कि इसपर अभी आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
बीजेपी हाईकमान के इस फैसले को लेकर पार्टी के नेताओं में काफी रोष है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने इसी रोष को दिखाते हुए ट्विटर के माध्यम से हाईकमान के सामने सवाल खड़े किए।
यह भी पढ़ें: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से छिन गई बड़ी ताकत, कद्दावर नेता ने दे दिया इस्तीफा
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा है कि बीजेपी ने 89 वर्षीय श्रीधरन के केरल में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है। दूसरे शब्दों में कहें तो 75 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्ग नेताओं को वनवास की तर्ज पर मार्गदर्शक मंडल में भेजना एक सुविधाजनक कदम था? इसलिए मेरी सलाह है कि आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और शांता कुमार को 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़वाना चाहिए।