22 खिलाड़ी, आठ कप्तान और जीत हासिल करने का जुनून….अपनी कप्तानी के जौहर दिखाने के लिए इंविंसिबिल इलेवन क्रिकेट टीम द्वारा आयोजित ग्रैंड मिनी इंविंसिबिल क्रिकेट टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को राजधानी लखनऊ के विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में खेला गया। फाइनल का यह मुकाबला शाकिब-11 और आदिल-11 के बीच हुआ, जिसमें शाकिब ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का कप अपने नाम किया।
टूर्नामेंट में मनय ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस मुकाबले में मनय सिंह यादव को बेस्ट बैट्समैन, कृष्णा ओझा को बेस्ट फील्डर, और प्रदीप को बेस्ट गेंदबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रदीप को ही मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का भी पुरस्कार प्राप्त हुआ।
शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। इस मुकाबले का रोमांच आप इसी तरह से समझ सकते हैं कि आखिरी ओवर की आखिरी गेंद और सामने आखिरी विकेट, इसके अलावा सामने पूरे टूर्नामेंट में धारदार गेंदबाजी करने वाला धर्मेन्द्र यादव…हालांकि आखिरी गेंद पर वह अपने कप्तान के उम्मीदों पर खरे न उतर सके और टीम के 11वें खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने वाले संदीप ने बेहद शातिरना तरीके से एक रन लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस मुकाबले में आदिल-11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 80 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन संजीव सिंह (25) ने बनाए। इसके अलावा आशू ने 16, और आनंद अवस्थी ने 15 रनों का योगदान दिया। शाकिब-11 की तरफ से धारदार गेंदबाजी करते हुए प्रांजल ने तीन बल्लेबाजों को चलता किया। जबकि सुमित यादव को 2 और पवन मिश्र को एक विकेट प्राप्त हुआ।
आदिल-11 द्वारा मिले 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी शाकिब इलेवन की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन बीच के ओवरों में टीम के धाकड़ बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक न सके और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। शाकिब 11 को आखिरी ओवर में जीत के लिए मात्र 4 रन की जरूरत थी, जबकि उसके तीन बल्लेबाज अभी अपनी बारी के इन्तजार में थे।
हालांकि यह ओवर करा रहे धर्मेन्द्र की बेहतरीन गेंदबाजी और टीम के अन्य खिलाड़ियों के जबरदस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत स्थिति यह हो गई कि आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए थे और बल्लेबाजी के लिए सामने आखिरी विकेट खड़ा था। बहरहाल, धर्मेन्द्र संदीप को बॉल डॉट कराने में नाकाम रहे और एक रन आसानी से बन गया।
शाकिब-11 की तरफ से कप्तानी शाकिब ने कप्तानी पारी खेलते हुए 22 रन बनाए। उनके अलावा प्रांजल ने 14 और टिंकू ने 11 रन बनाए। आदिल-11 की तरफ से कार्तिक ने 3, आनंद और धर्मेन्द्र ने 2-2 और जबकि संजीव ने एक विकेट हासिल किया।
आपको बता दें कि बीते सप्ताह शुरू हुए इस टूर्नामेंट में आठ कप्तानों ने हिस्सा लिया था, जिसमें धर्मेन्द्र, आनंद, पवन, संजीव, शाकिब, आदिल, सुनील और पंडित जी ने हिस्सा लिया था। यह टूर्नामेंट अन्य टूर्नामेंट से कुछ अलग था, क्योंकि इसमें 22 खिलाड़ी पहले से निश्चित थे जिन्हें दोनों कप्तानों को आपस में बांटकर जीत हासिल करनी थी।