पश्चिम बंगाल में होने वाले विधासनभा चुनाव की वजह से सूबे में जारी सियासी दंगल के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपने उन पहलवानों के नामों पर मुहर लगा दी है, जो इस चुनावी दंगल में ताल ठोकते नजर आएंगे। दरअसल, तृणमूल अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूबे की 291 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की चुनौती भी स्वीकार कर ली है।
ममता बनर्जी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि हम 291 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, बल्कि दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। ममता बनर्जी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 50 महिल, 42 मुस्लि, 79 SC और 17 ST को टिकट दिया गया है।
ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि करीब 27-28 विधायक हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 80 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है।
ममता बनर्जी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट के अनुसार, आगामी चुनाव में ममता बनर्जी अपनी निश्चित सीट भवानीपुर के बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जबकि भवानीपुर सीट से सोवानदेब चटर्जी को मैदान में उतारा गया है।
इसके अलावा बांकुरा से फिल्मस्टार सायानतिका, उत्तरपाड़ा से कंचन मलिक, शिबपुर से क्रिकेटर मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है। सिंगर अदिति मुंशी को राजरहाट, चंद्रिमा भट्टाचार्य को नॉर्थ दमदम से टिकट दिया गया है। वरिष्ठ तृणमूल नेता मदन मित्रा को कमरहाटी, मंत्री शशि पांजा को श्यामपुकुर से टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: चुनावी दंगल के बीच अपने ऐलान से मुकरती दिख रहीं शशिकला, मचा सियासी कोहराम
आपको बता दें कि बीते चुनाव की तैयारियों में जुटी ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि इस चुनाव में वह नंदीग्राम और भवानीपुर दोनों सीटों के चुनाव लड़ेंगी। हालांकि उनके इस ऐलान के बाद तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा था कि ममता बनर्जी केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़कर दिखाए। वे नंदीग्राम में ममता को हराएंगे।