तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अब तमिलनाडु की संस्कृति याद आई है। राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे के तीसरे दिन सोमवार को कन्याकुमारी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने चुनावी अभियान के तहत एक रोड शो किया। वहीं, सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों से संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया।
राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में किया रोड शो
कन्याकुमारी में रोड शो निकालने के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तमिलनाडु के लोगों को भाजपा और उनके संगठनों को राज्य की संस्कृति और परंपराओं का अपमान करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। अपनी संस्कृति और तमिल भाषा की रक्षा करना राज्यवासियों का कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने एआईएडीएमके सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि तमिलनाडु में ऐसे व्यक्ति का शासन होना चाहिए, जो सही मायने में तमिल संस्कृति और उसके लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो।
यह भी पढ़ें: बंगाल जाकर तेजस्वी यादव ने की ममता से मुलाक़ात, फिर की बड़ी घोषणा
इससे पहले, सोमवार सुबह राहुल ने कन्याकुमारी के पूर्व सांसद स्वर्गीय एच। वसंत कुमार को श्रद्धांजलि दी, जिनका कोविड-19 की वजह से निधन हो गया था। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि वसंत कुमार ने एक कांग्रेसी सांसद के तौर पर कन्याकुमारी में काफी अच्छे कार्य किए। ऐसे में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से वसंत कुमार की विरासत को आगे बढ़ाने और गठबंधन के सहयोगियों को एक बड़ा जनादेश देने की अपील की।