पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बीते दिनों हुए गुजरात निकाय चुनाव में भी सकारात्मक नतीजा पाने के बाद अब AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने दल के विस्तार के लिए एक और कदम बढाया है। दरअसल, ओवैसी ने अब तमिलनाडु चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही उन्होंने अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर दी प्रतिक्रिया
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हमारे कुछ उम्मीदवारों ने गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में जीत हासिल की है। मैं आज पार्टी के सदस्यों के साथ समीक्षा करने और बोलने के लिए राजस्थान जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने कल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक रैली में वाम और कांग्रेस के साथ मंच साझा किया। इसको लेकर ओवैसी ने कहा कि मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। मैं सही समय आने पर पश्चिम बंगाल में पार्टी की रणनीति के बारे में बात करूंगा।
आपको बता दें कि पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल जमालपुर और मकतामपुरा वार्ड में सात सीटें जीतीं थीं। वहीं इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीती थीं।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को दी नई ताकत, तृणमूल को मिली मजबूती
तमिलनाडु विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 31 मई 2021 को और बंगाल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 30 मई 2021 को खत्म हो रहा है। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को चुनाव होगा। वहीं, बंगाल की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine