बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छाता गांव में शुक्रवार रात शराब नहीं मिलने पर बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मार दी। घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: रसोई गैस के बढ़े दाम, तो लोगों ने गाया ‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई…’

पुलिस के अनुसार बीती रात सेल्समैन पवन राजभर (27) पुत्र स्व वीरेन्द्र राजभर ने छाता स्थित देशी मदिरा की दुकान बंद कर रहा था। एकाएक वहां मुंह बांधकर तीन बाइक सवार पहुंचे और सेल्समैन पवन से दुकान खोलकर शराब देने को कहा। सेल्समैन ने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए शराब देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मनबढ़ तीनों युवकों ने सेल्समैन को गोली मार दी। गोली पीड़ित की बांह को चीरती निकल गई है। इसके बाद तीनों बदमाश वहां से सहतवार की तरफ भाग निकले।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को अस्पताल पंहुचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बांसडीह रोड थाना प्रभारी रामसजन नागर ने बताया कि मामले में घायल की तहरीर पर तीन अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine