नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनावी बिगुल आज बज गया है। चुनावों की तारीखों का ऐलान भी हो गया है। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वो पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार शाम को चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया। इसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 8 फेज में चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें: बंगाल: तृणमूल ने चली नई सियासी चाल, जाति कार्ड खेलकर बीजेपी को दिया झटका
असम में 3 फेज में और बाकी तीनों राज्यों में सिंगल फेज में चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल में पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होगी। पश्चिम बंगाल समेत पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को होगी। विधानसभा चुनवों की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।
बंगाल में आठ चरणों में होगा चुनाव
बंगाल में चुनावी रंग भाजपा के प्रवेश करने के साथ ही काफी चोखा हो गया है। यहां आठ चरणों में चुनाव होगा। पांच राज्यों में से एक असम में भाजपा की सरकार है। वहीं, पुडुचेरी में पिछले हफ्ते कांग्रेस की सरकार गिरने से वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। इन चुनावों के दौरान कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
ऐसे होगा चुनाव
-बंगाल में पहला चरण वोटिंग 27 मार्च, दूसरा चरण वोटिंग एक अप्रैल, तीसरा फेज वोटिंग छह अप्रैल, चौथा फेज वोटिंग 10 अप्रैल, पांचवां फेज वोटिंग 17 अप्रैल, छठा फेज वोटिंग 22 अप्रैल, सातवां फेज वोटिंग 26 अप्रैल, आठवां फेज वोटिंग 29 अप्रैल
-असम में तीन चरण-पहला चरण वोटिंग 27 मार्च, दूसरा चरण वोटिंग एक अप्रैल, तीसरा चरण वोटिंग 22 मार्च
-केरल एक चरण में चुनाव-वोटिंग छह अप्रैल
-तमिलनाड़ एक चरण में चुनाव-वोटिंग छह अप्रैल
-पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव-वोटिंग छह अप्रैल
2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी राज्यों में चुनाव की मतगणना एक साथ दो मई को होगी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होगा। पिछले विधानसभा में सात चरण थे।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
-80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, विकलांग लोगों, जरूरी सेवाओं में लगे जिन लोगों की स्थानीय चुनाव अधिकारी पहचान करेंगे, वे पोस्ट बैलट से मतदान कर सकेंगे। सभी चुनाव अधिकारियों का कोरोना वैक्सीनेशन होगा।
-वोट डालने का समय 1 घंटा ज्यादा होगा।
-5 राज्यों में 824 विधानसभा सीटें हैं।
-इस बार 18.68 करोड़ वोटर हैं और 2.7 लाख मतदान केंद्र होंगे।
पोलिंग बूथ भी बढ़े
असम में 2016 में 24,890 चुनाव केंद्र थे, इस बार 33,530 बूथ होंगे। तमिलनाडु में 2016 में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में 88,936 होंगे। केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब 40,771 होंगे। पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 पोलिंग बूथ थे, इस बार 1 लाख 1 हजार 916 होंगे।
यह भी जानें
–पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर होगा चुनाव
-केरल में 140 सीटों पर लड़ाई
-तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटें
-असम में 126 सीटों पर चुनाव
-पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीटें