राखी सावंत को ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता है। राखी सावंत अपनी बातों और हरकतों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ‘बिग बॉस 14’ के घर में भी राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जमकर लाइमलाइट बटोरी थी। ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14 Finale) खत्म होने के बाद भी ये सिलसिला नहीं रुका है। राखी सावंत के घर से बाहर आने के बाद भी राखी सावंत एक के बाद एक विवादित बयान दे रही हैं। ‘बिग बॉस 14’ का फिनाले खत्म होते ही राखी सावंत ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अब वो मां बनना चाहती हैं। जी हां, सही सुना आपने…। राखी सावंत इन दिनों मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं।

राखी सावंत ने जाहिर की मां बनने की इच्छा
एक समाचार पत्र से बात करते हुए राखी सावंत ने बताया, ‘बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद अब मैं मां बनना चाहती हूं। कुछ साल पहले मैंने अपने एग फ्रीज करवाए थे। अब मैं उनका इस्तेमाल करना चाहती हूं। मां बनने के लिए मुझे किसी विक्की डोनर की जरूरत नहीं है। मैं अपने बच्चे के बाप की तलाश कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे को बाप का प्यार मिले। मुझे नहीं पता कि ये सब मैं कैसे करूंगी लेकिन मैं मां बनने के लिए तैयार हूं।
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा, रितेश हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है। हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। वो एक बड़ा बिजनेसमैन है। उनकी कंपनी में हजारों लोग काम करते हैं। मैंने और रितेश ने जल्दबाजी में शादी की थी। सही मायनों में हम अब भी पति पत्नी नहीं बन पाए हैं।
राखी सावंत ने आगे कहा, शादी के बाद मुझे पता चला कि रितेश शादीशुदा है और उनका बच्चा भी है। मैंने इस बारे में कभी किसी से कोई जिक्र नहीं किया। ‘बिग बॉस 14’ घर में मैं ये बात नहीं छिपा सकी। मैं हमेशा अपनी शादी के बारे में बात करने से बचती हूं। रितेश नहीं चाहता कि कोई उसके बारे में जाने। वो तो हमारी शादी को भी सीक्रेट रखना चाहता था लेकिन मैंने सबको बता दिया।
यह भी पढ़ें: एक कदम पहले टूटा राहुल वैद्य का सपना, ‘छोटी बहू’ ने दिया बड़ा झटका
बिग बॉस के घर में हुई रितेश की एंट्री
‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में सलमान खान ने राखी सावंत की एक विश पूरी कर दी। राखी सावंत काफाी समय से बिग बॉस से गुहार लगा रही थीं कि वो अपने पति रितेश से मिलना चाहती हैं। ऐसे में सलमान खान ने राखी सावंत के पति रितेश को ‘बिग बॉस 14’ के घर में भेज दिया। वो बात अलग है कि बाद में पता चला ये रितेश तो एक बॉलीवुड एक्टर हैं। रितेश देशमुख बिग बॉस के घर में राखी सावंत के पति बनकर पहुंचे थे। ये बात जानकर राखी सावंत काफी डर गई थीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine