बॉलीवुड फिल्म स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) की एक्शन फ्लिक अटैक (Attack) एनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चाओं में है। इस फिल्म में एक्टर धुआंधार एक्शन सीन करते हुए दिखने वाले हैं। जिसकी जानकारी जॉन अब्राहम वक्त-वक्त पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए देते रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। जॉन अब्राहम अपनी इस हाई एक्शन एंटरटेनर फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेकर आने वाले हैं। एक्टर ने एक ट्वीट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

एक्टर ने बताया है कि ये फिल्म 13 अगस्त के मौके पर रिलजी होने वाली है। जॉन अब्राहम ने लिखा है, ‘अटैक, एक एक्शन से भरपूर और शानदार कहानी वाली फिल्म जो मुझे बेहद पसंद है। 13 अगस्त 2021 को रिलीज हो रही है।’ जॉन अब्राहम की ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं।
जॉन अब्राहम की इस एक्शन फिल्म में अदाकारा जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में दिखेंगे। जबकि फिल्म के निर्देशक हैं लक्ष्य राज आनंद। इस फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर संग मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम एक बाइक रेसर के किरदार में दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: तैमूर मियां बन गए बड़े भईया, करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया
इन फिल्मों को लेकर बिजी हैं जॉन अब्राहम
एक्टर जॉन के पास इस वक्त कई बैक टू बैक फिल्में हैं। वो अटैक (Attack) के अलावा मिलाप झावेरी (Milap Jhaveri) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayte 2) को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके अलावा वो एक विलेन 2 में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ ऑन स्क्रीन दिखाई देंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine