ममता के घर जाना अमित शाह को पड़ा भारी, झेलना पड़ा महिलाओं का विरोध

आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार बीजेपी के पक्ष में जनाधार मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। हालांकि इस बार अमित शाह को बघारी विरोध का सामना करना पड़ा है। यह विरोध दक्षिण 24 परगना में महिलाओं ने किया। यहां महिलाओं ने अमित शाह को काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की।

अमित शाह के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

दरअसल, अमित शाह दक्षिण 24 परगना के नामखाना में गुरुवार को पांचवी ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इस दौरान अमित शाह की जनसभा में बैरिकेडिंग तोड़कर कुछ महिलाएं घुस गई और उन्होंने काले झंडे दिखाए।

जैसे ही अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू किया तो वहां कुछ महिलाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इससे वहां का तुरंत माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करने वाली महिलाओं को घेर लिया। लेकिन गृहमंत्री ने तुरंत हस्तक्षेप किया और पुलिस तथा सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकल गया। गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग काले झंडे दिखा रहे हैं उन्हें सुरक्षित बाहर जाने दिया जाए क्योंकि यह सब ममता बनर्जी का काम है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: मरणासन्न मिली तीन नाबालिग बच्चियां, पूरे देश में मच गया हंगामा

बार-बार मंच से अमित शाह नारेबाजी करने वाली महिलाओं को सुरक्षित बाहर जाने देने की अपील करते सुने गए। हालांकि बाद में पुलिस की मदद से उन महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। शाह ने यहां नारेबाजी कर रही महिलाओं को बचाने के लिए कहा, “उन्हें कुछ नहीं होना चाहिए। उन्हें सुरक्षित बाहर निकलने दीजिए। यह ममता दीदी की पद्धति है। चिंता की कोई जरूरत नहीं।”