प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तमिलनाडु और केरल दौरे से पहले साउथ इंडियन फिल्म अभिनेत्री ओविया मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। इस मुसीबत की वजह उनका वह ट्वीट हैं जो उन्होंने पीएम मोदी की इस रैली के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार करते हुए किया था। उनके इस ट्वीट की वजह से फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ बीजेपी ने एफआईआर दर्ज कराई है।
फिल्म अभिनेत्री ने पीएम मोदी पर बोला था बड़ा हमला
दरअसल, पीएम मोदी के दौरे से पहले फिल्म अभिनेत्री ओविया ने अपने ट्विटर अकाउंट से हैशटैग #GoBackModi ट्वीट किया था। उनके इस ट्वीट के खिलाफ बीजेपी कानूनी विंग के सदस्य एलेक्सिस सुधाकर ने बड़ा कदम उठाया है। ओविया के इस ट्वीट की शिकायत करते हुए बीजेपी नेता ने पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम सेल और सीबी-सीआईडी में शिकायत करते हुए याचिका दर्ज की है।
द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, हैशटैग #GoBackModi फिल्म अभिनेत्री ओविया ने अपने ट्विटर अकाउंट ‘Oviyaasweetz’ से किया था। बीजेपी नेता एलेक्सिस सुधाकर ने आरोप लगाया कि भारत की संप्रभुता के खिलाफ कानून और व्यवस्था में समस्या पैदा करने के लिए श्रीलंका और चीन ओविया के साथ काम कर रहे थे और कुछ राजनीतिक दल भी इन गतिविधियों में लिप्त हैं। हालांकि उन्होंने अपने इन दावों के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया है। उन्होंने इस संबंध में भी पुलिस से जांच करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री ने किसानों की मौत पर दिया बेहद शर्मनाक बयान, तो फूटा उर्मिला का गुस्सा
इस याचिका में फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत करते हुए बीजेपी नेता ने कहा की हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली बार की यात्रा के दौरान भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां सोशल मीडिया पर साझा की गई थीं। फिर से सार्वजनिक व्यवस्था को खराब करने के लिए वही दुःखद चीजें फिर से दोहराई गई हैं। इसलिए निरंतर आपराधिक गतिविधियों को हमें गंभीरता से लेना चाहिए और इसके पीछे के मकसद का पता लगाना चाहिए।
आपको बता दें कि फिल्म अभोनेत्री ओविया का पूरा नाम हेलेन नेल्सन है। ओविया तमिल बिग बॉस में आने के बाद से चर्चा में हैं। ओविया एक भारतीय मॉडल हैं, जो तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्म उद्योगों में काम करती हैं।