लोकसभा की कार्यवाही आठ मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि बजट सत्र का पहला चरण सभी दलों के नेताओं और सदस्यों के सहयोग से सुचारू रूप से चला। उन्होंने कहा कि सदन में संवाद से गरिमा बढ़ती है और मर्यादा बनती है।
लोकसभा अध्यक्ष ने संवादाताओं से की ख़ास बातचीत
लोकसभा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि तीखे वाद-विवाद के बाजवूद सदस्य सदन में आगे भी आचरण की मर्यादा का पालन करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर निर्धारित 10 घंटे की जगह 16.39 घण्टे चर्चा हुई और 130 सदस्यों ने अपनी बात रखी। जबकि बजट पर 10 घण्टे की जगह 14.40 घंटे चर्चा हुई और 117 सदस्यों ने बात रखी।
लोकसभा अध्यक्ष ने शनिवार को संसद के बजट सत्र के प्रथम चरण के आखिर में संवाददाताओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा और संवाद से गरिमा बढ़ती है और मर्यादा बनती है। उन्होंने कहा कि सदस्यों से अपेक्षा है कि वे सदन के सम्मान और प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए सदन की मर्यादाओं के हिसाब से आचरण करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसे अवसर आते हैं कि किसी विषय पर वाद-विवाद तीखा हो जाता है, लेकिन इसे संवाद से दूर किया जाता है। हमारी कोशिश है कि सदन में उच्चकोटि का संवाद एवं विचार विमर्श हो।
यह भी पढ़ें: अमित शाह के दावे पर भड़कीं महबूबा, उठाया मुठभेड़ में मारे गए मुश्ताक का मुद्दा
संसद के बजट सत्र में पहले सप्ताह में उत्पन्न गतिरोध पर बिरला ने कहा कि उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बातचीत करके इसे दूर किया। उसके बाद देर रात तक सदन को चला कर गतिरोध की भरपाई की। साथ ही विधायी कामकाज को पूरा किया। इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों, पार्टियों के नेताओं व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।