संसद में जारी बजट सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही अगले महीने की 8 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब 8 मार्च को सुबह 9 बजे बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत की जाएगी। इस बात का ऐलान सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को चर्चा के बाद किया।

राज्यसभा के सभापति ने किया ऐलान
वेंकैया नायडू ने कार्यवाही स्थगन की घोषणा के पूर्व सदस्यों से अपील की कि वह स्थाई समितियों की बैठकों में जरूर हिस्सा लें और अपना योगदान दें। साथ ही उन्होंने राज्यसभा के चार सांसदों गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नजीर अहमद को विदाई देते हुए उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया।
सभापति ने कहा कि राज्यसभा की कार्यवाही 8 मार्च सुबह 9:00 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है। उन्होंने बताया कि बजट सत्र का यह भाग 99 प्रतिशत उत्पादक रहा। कुल 45 घंटे चार मिनट की बैठकों में से 13 मिनट हंगामे के चलते बर्बाद हुए।
राज्यसभा की कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए सभापति ने कहा कि बजट सत्र के इस भाग में राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर चर्चा के अलावा तीन जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन), राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि विशेष उपबंध दूसरा (संशोधन), प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण विधेयक पारित किए गए।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, आज रात से 5 रुपये सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल
राज्यसभा में कुल 88 लोकहित के मुद्दे उठाए गए, जिसमें से 56 शून्यकाल और 32 विशेष उल्लेखनीय रहे। इसके अलावा 55 प्रश्नों का मौखिक उत्तर दिया गया। सदन ने हंगामे के चलते कार्यवाही के 4 घंटे 24 मिनट गवायें, जिसकी भरपाई सांसदों ने 3 घंटे 54 मिनट अतिरिक्त बैठकर की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine