पंजाब में होने वाले निकाय चुनाव अब हिंसक हो उठा है, जिसकी वजह से सियासी जमीन पर खून ही खून नजर आ रहा है। उसका उदाहरण है पंजाब के मोगा में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान हुई वह हिंसक झड़प, जिसमें दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, जबकि कई लोग घायल हो गए।
चुनाव प्रचार के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी
दरअसल, पंजाब के मोगा में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस व अकाली दल कार्यकर्ताओं के बीच हुई खूनी झड़प हो गयी। इसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने नौ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोगा स्थित शहीद भगत सिंह नगर वार्ड नंबर नौ में कांग्रेस उम्मीदवार परमजीत कौर सिद्धू तथा अकाली दल की तरफ से कुलविंदर कौर चुनाव मैदान में हैं। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात कुलविंदर कौर चुनाव प्रचार करके लौट रही थीं तो कांग्रेस उम्मीदवार परमजीत कौर के पति नरिंदरपाल सिंह सिद्धू अपने समर्थकों समेत वहां आ गए और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भारी संख्या में वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें: मोदी के लिए सियासी नासूर बना उनका ही शब्द, चिदंबरम के बाद राहुल ने किया पलटवार
इस दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों पर भी पथराव शुरू कर दिया गया। इस हंगामे के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के बेटे ने दो व्यक्तियों पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें जगदीप सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हरमंदर सिंह गिल नामक घायल व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा छह लोग घायल बताये जा रहे हैं ,जिनका इलाज चल रहा है।