पीएम मोदी का शब्द बना कांग्रेस का हथियार, अब चिदंबरम ने कर दिया बड़ा हमला

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के मुद्दे की वजह से संसद सियासी अखाड़े के रूप में तब्दील होता नजर आ रहा है। केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार और विपक्ष लगातार इन मुद्दों को लेकर एक दूसरे के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आंदोलनजीवी शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि यह शब्द विपक्ष के लिए ताकत बनता जा रहा है।  

मोदी के बयान पर चिदंबरम का पलटवार

इसी क्रम में पीएम मोदी के इस शब्द का हथियार बनाकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने खुद को आंदोलनजीवी बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें आंदोलनजीवी होने पर गर्व है।

प्रधानमंत्री मोदी के इसी बयान को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मैं गर्व से आंदोलनजीवी हूं। जैसा कि जीवन महात्मा गांधी थे। उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे मुद्दे रहे हैं जिसपर हिंसा के बजाय शांति से आंदोलन करने की जरूरत थी और कांग्रेस पार्टी ने वैसा किया। ऐसे में आज आंदोलनजीवी कहकर कोई इसे झुठला नहीं सकता।

यह भी पढ़ें : लाल किला हिंसा: पुलिस को फिर मिली कामयाबी, एक और इनामी आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा था कि देश में एक नया समुदाय आंदोलनजीवी सामने आया है, जो सरकार की हर नीति और फैसले के खिलाफ आंदोलन करता है या उसे बढ़ावा देता है। पीएम मोदी ने ऐसे लोगों को राष्ट्र के लिए परजीवी की भी संज्ञा दी थी। उन्होंने कहा था कुछ लोग आंदोलन के बिना नहीं जी सकते, इन्हें पहचानने तथा इनसे बचने की जरूरत है क्योंकि ये सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...