भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी रोमियो दल, महिला हेल्प लाइन नंबर, और महिला शक्ति जैसे कार्यों को हकीकत का रूप दिया हो लेकिन सूबे में महिलाओं के खिलाफ हो रही आपराधिक घटनाओं ने योगी सरकार को विपक्ष के निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसी क्रम में ऎसी घटनाओं को हथियार बनाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरने की नई योजना बनाई है
अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये किये ऐलान
दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश व्यापी ‘महिला घेरा’ आंदोलन की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला है।
इस बात का ऐलान करते हुए सोमवार को अखिलेश ने महिलाओं से आंदोलन में आगे आने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि 13 फरवरी को सरोजिनी नायडू जयंती ‘राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर सपा प्रदेश भर में आयोजित करेगी ‘महिला घेरा’। महिला शक्ति का आह्वान है कि वे महिलाओं के मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें व इसे इतना बड़ा बनाएं कि दंभी सत्ता की नींद टूटे। महिलाएं आगे आएं।
यह भी पढ़ें: पुराना राग अलापते हुए राहुल ने मोदी सरकार पर बोला नया हमला, लगाया गंभीर आरोप
इससे कुछ ही देर पहले एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार को देश की वैश्विक छवि ख़राब होने की भी चिंता नहीं है और हमारा मानना है कि वो अपने पूंजीपति मित्रों के फ़ायदे के लिए कृषि क़ानूनों के मुद्दे को उप्र के चुनाव आने तक खींचने का कुचक्र रचेगी। लेकिन इस बार किसान गुमराह नहीं होंगे और भाजपा को हरा के, हटा के ही दम लेंगे।