कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को हथियार बनाकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने संसद में पेश किये गए बजट-2021 को लेकर भी वे लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधे हुए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने एक और नया हमला बोला। हालांकि अपने इस हमले में भी वे पुराना राग अलापते ही नजर आए।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ किया नया ट्वीट
दरअसल, सोमवार को ट्वीट कर राहुल गांधी ने लिखा कि बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती कर सरकार से साबित कर दिया कि उसे ना जवान ना किसान, सिर्फ 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान ! उन्होंने कहा कि इस निर्दयी सरकार को तो किसानों की चिंता है और न ही अपने जवानों की। तभी तो किसान दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं और जवान सुविधाओं के अभाव में बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में की 4700 करोड़ की परियोजना देश को समर्पित
इससे पहले भी राहुल गांधी ने बजट के साथ महंगाई की मार को लेकर के केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर मोदी सरकार ने देश और घर दोनों का बजट बिगाड़ दिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine