नई दिल्ली। किसानों द्वारा आज चक्का जाम की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कुछ संगठनों ने शहीदी पार्क स्थल पर प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई और खुद पुलिस कमिश्नर यहां सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम की घोषणा की गई है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खासतौर से आईटीओ और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के अधिक बंदोबस्त किए गए हैं। यहां पर पिछली बार हिंसा की घटनाएं हुई थीं। उन्होंने बताया कि किसी भी जगह पर लोगों को सड़क ब्लॉक नहीं करने दिया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
यह भी पढ़ें: जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा बंगाल विधानसभा, फिर फूटा ममता बनर्जी का गुस्सा

प्रदर्शन को लेकर भी पुलिस तैयारउन्होंने बताया कि कुछ संगठनों ने शहीदी पार्क पर प्रदर्शन की बात कही थी। ऐसे में दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि यहां पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई प्रदर्शन करने आता है, तो दिल्ली पुलिस द्वारा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर पूरी तैयारी की गई है। पुलिस का प्रयास है कि पिछली बार की तरह कोई हिंसा न फैला सके एवं लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पुलिस कमिश्नर ने किया मौके का मुआयनायहां पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के साथ ही खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव मौके का मुआयना करने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर किसी प्रकार की हिंसा की घटना नहीं होने दी जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine