अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खुफिया एजेंसियों के कार्यक्रमों में जाने पर रोक लगा दी है। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर इस तरह का प्रतिबंध लगाया गया है।

ट्रंप के खुफिया एजेंसियों के कार्यक्रमों में जाने पर लगाई रोक
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि ट्रंप का व्यवहार असम्बद्ध और विद्रोही होने के कारण उन पर रोक लगाई गई है। बाइडेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि खुफिया एजेंसियों की बैठक में ट्रम्प का होना आवश्यक नहीं है।
यह भी पढ़ें: लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 355 रन बनाए, दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे जो रूट
उल्लेखनीय है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भी अक्सर यह सवाल उठता रहा है कि वह खुफिया एजेंसियों से जुड़े मुद्दों का निपटान सही तरीके से नहीं करते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine