चीन ने गुरुवार को अपनी एंटी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि चीन ने इस मिसाइल का परीक्षण अपनी सीमा के भीतर किया है। परीक्षण रक्षात्मक प्रकृति का है और किसा भी देश को लक्ष्य कर नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर इससे सबंधित वीडियो भी वायरल किया गया है।

इससे पहले साल 2018 में भी एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जो इस वीडियो से मिलता-जुलता है। चीनी विशेषज्ञ सांग जोंगपिंग का कहना है कि इस मिसाइल परीक्षण की फुटेज अगर सही है तो उसे शांक्सी प्रांत से दागा गया है जो चीन के मिसाइलों के परीक्षण का केंद्र है।
यह भी पढ़ें: शी जिनपिंग को मसीहा बनाने की तैयारी में चीनी सरकार, जल्द ही लागू होगी विशेष योजना
चीन मिडकोर्स एबीएम सिस्टम में पहले ही महारत हासिल कर चुका है। हाल ही में कई शो का आयोजन किया गया जिनमें दिखाया गया कि उनकी प्रणली और मजबूत हो रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2010, 2013, 2014 और 2018 में भी चीन में एबीएम परीक्षण किए जा चुके हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine