देश में कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा लगभग दो महीने से भी ज्यादा समय से किया जा रहा आंदोलन पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस आंदोलन के समर्थन में अब इंटरनेशनल सिंगर रिहाना के बाद अमेरिकन पोर्न स्टार मिया खलीफा भी आगे आई हैं। मिया खलीफा ने सोशल मीडिया के जरिये इस आंदोलन का समर्थन किया है। मिया खलीफा ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-”सरासर मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा है? उन्होंने दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया।’

वहीं इसके बाद मिया ने एक एक और ट्वीट करते हुए लिखा-‘पैसे लेकर काम करने वाले एक्टर्स? कास्टिंग डायरेक्टर भी काफी हैं। मुझे नहीं लगता कि अवॉर्ड सेरेमनी में इनकी अनदेखी की जाएगी। मैं किसानों के साथ खड़ी हूं।’

सोशल मीडिया पर मिया खलीफा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मिया खलीफा के इस ट्वीट के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें नसीहत देते हुए ट्वीट किया कि-कोई इनके बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं। ये आतंकवादी हैं जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर उसे अपनी अमेरिका जैसी कॉलोनी बना ले। बैठ जा बेवकूफ, हम तुम जैसों की तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: विदेशी सितारों के दखल पर भारत ने जताई आपत्ति, गलत टिप्पणियों को किया खारिज

कंगना रनौत शुरुआत से ही इस आंदोलन के समर्थन में नहीं थी, लेकिन किसानों का यह आंदोलन अब पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine