प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार से शुरू हुए ‘ऐरो इंडिया’ कार्यक्रम को रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में सहयोग का अद्भुत मंच बताया।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में भारत में असीमित क्षमता है। इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक अद्भुत मंच है।

भारत सरकार ने इन क्षेत्रों में भविष्य की दृष्टि से सुधार किए हैं जो आत्मनिर्भर बनने की हमारी कोशिशों को बल मिलेगा।
यह भी पढ़ें: एशिया का सबसे बड़ा हथियार मेला, दुनिया की पहली हाइब्रिड एयरो और रक्षा प्रदर्शनी
बता दें कि तीन दिवसीय ‘एरो इंडिया’ कार्यक्रम बुधवार से बेंगलुरू में शुरू हुआ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine