जींद। सर्व जातीय दाडऩ खाप चबूतरा पालवां की बैठक खाप के चबूतरे पर हुई। इसकी अध्यक्षता खाप के प्रधान दलबीर खेड़ी मंसानिया ने की। बैठक गणतंत्र दिवस पर जो लाल किले पर हुआ उसकी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करवाने की मांग की गई। किसानों पर दर्ज मामलों को रद्द करने के साथ जो ट्रैक्टर दिल्ली पुलिस ने पकड़े है उनको छोडऩे की मांग भी की।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने उठाया किसान आंदोलन का मुद्दा, जो बाइडेन से की बड़ी मांग
दाडऩ खाप ने किसान नेता टिकैत को किया सैल्यूट, वक्ता बोले सरकार का षड़यंत्र
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार का षड़यंत्र किसानों के आंदोलन को बदनाम करना था। किसान ने हमेशा तिरंगे का सम्मान किया है। बैठक में फैसला लिया गया कि खाप हर गांव से लोग दिल्ली बार्डर पर दिए जाने वाले धरने पर पहुंचेंगे। गांव में कमेटी गांव के लोग बनाएंगे जो गांव से जाने वाले ट्रैक्टर के साथ-साथ जान-माल की हानि होने की सारी जिम्मेवारी लेंगे। हर गांव से हर परिवार से एक सदस्य इस आंदोलन में हिस्सा लेगा। किसान नेता राकेश टिकैत को खाप की बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों ने उनकी किसानों के लिए लगातार धरने पर जो बहादुर से कार्य किया जा रहा है उसके लिए सेल्यूट किया।
खाप महासचिव आजाद पालवां ने कहा कि खाप की बैठक के माध्यम से खाप के लोगों से आह्वान किया गया है कि खाप के गांवों के लोग अपने परिवार में होने वाले शादी-समारोह को लेकर जब तक किसान आंदोलन चल रहा है निमंत्रण न दे। युवाओं को चाहिए कि वो आंदोलन को संयम के साथ करें। महिला किसान सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि गांव में महिलाओं की टीम भी बनाई जाए। महिला भी किसान आंदोलन शुरू होने से अब तक निरंतर आंदोलन में सहयोग कर रही है।
महिलाओं की जो भी ड्यूटी खाप प्रतिनिधि लगाएंगे वो उसे पूरा किया जाएगा। परिवार के सदस्य बॉर्डर पर धरना दे रहे है तो महिलाएं निरंतर खेती से लेकर हर कार्य कर रही है। खाप प्रधान दलबीर खेड़ी मंसानिया ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर जो वहां की सरकार के इशारे पर प्रशासन कार्रवाई करना चाहता था वो निंदनीय थी। किसान शांति पूर्वक अपने हक की मांग को लेकर धरना दे रहे है। राकेश टिकैत को अगर यूपी सरकार सोचती है कि वो अकेले है वो भूल है। आज राकेश टिकैत के साथ पूरा देश है। इस मौके पर सूरजभान घसो, रामधन घसो, महाबीर मंगलपुर, रघुबीर सिंह, दिलबाग, धर्मबीर सुदकैन कलां, कृष्ण मोर मौजूद रहे।